अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी अख़बार का दावा, अमेज़ॉन से हटाए जा रहे हैं 10 हज़ार कर्मचारी
15-Nov-2022 8:40 AM
अमेरिकी अख़बार का दावा, अमेज़ॉन से हटाए जा रहे हैं 10 हज़ार कर्मचारी

एक अमेरिकी अख़बार ने दावा किया है कि अमेज़ॉन 10 हज़ार लोगों को नौकरी से हटाने वाला है. अगर ऐसा हुआ तो ये कंपनी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी है.

अख़बार के अनुसार नौकरी से निकालने की प्रक्रिया इस सप्ताह से ही शुरू हो सकती है.

अमेरीकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से सामने आई इस ख़बर में कहा गया है कि ये छंटनी कंपनी के कई बिजनेस जैसे वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा और ह्यूमन रिसोर्स विभाग में होगी.

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने भी बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला है और अब इसमें ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़ॉन का नाम भी जुड़ गया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी से जुड़े एक व्यक्ति ने पहचान ना ज़ाहिर करने पर कहा कि इस छंटनी की संख्या बदल सकती है. क्योंकि जैसे- जैसे हर बिजनेस यूनिट अपनी योजना पूरी करेगी वैसे ही तस्वीर और साफ़ होगी. लेकिन ये संख्या 10 हज़ार के आस-पास हो सकती है.

ये संख्या एमेज़न के कुल कॉर्पोरेट कर्मचारियों का लगभग 3 फ़ीसदी है और 15 लाख से अधिक के वैश्विक कर्मचारियों वाली इस कंपनी के 1% हिस्से से कुछ कम है.

महत्वपूर्ण छुट्टियों के मौसम के दौरान अमेज़ॉन की ये छंटनी दिखाती है संकट की ओर बढ़ती वैश्विक अर्थव्यवस्था में कंपनी के उन बिजनेस यूनिट पर दबाव पड़ा है जिसमें खर्च ज्यादा था और जो डिलीवरी कम थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट