अंतरराष्ट्रीय

ट्विटर के दिवालिया होने को लेकर एलन मस्क ने दिया बड़ा बयान
11-Nov-2022 11:35 AM
ट्विटर के दिवालिया होने को लेकर एलन मस्क ने दिया बड़ा बयान

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने गुरुवार को ट्विटर के दिवालिया होने की आशंका पर अपने कर्मचारियों से बात की.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक उन्होंने ट्विटर के कर्मचारियों को जानकारी दी कि वो दिवालिया होने की आशंका से इनकार नहीं करते.

ट्वीटर में अपने कर्मचारियों के साथ पहली बार बैठक में मस्क ने आगाह किया है कि कंपनी अगले साल अरबों डॉलर खो सकती है.

एलन मस्क ने हाल ही में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है.

इसके बाद से उन्होंने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव भी किए हैं.

इस बीच दुनियाभर में ट्विटर ने हज़ारों लोगों को नौकरी निकाला है. इसपर एलन मस्क को आलोचना का भी सामना करना पड़ा है.

उन्होंने कंपनी को हो रहे नुक़सान का हवाला देते हुए ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन भी शुरू किया है.

मस्क ने ये भी आरोप लगाया था कि एक्टिविस्ट ग्रुप ट्विटर की कमाई कम करने के लिए विज्ञापनदाताओं पर प्रभाव डाल रहे हैं.

अमेरिकी एजेंसी ने जताई चिंता

वहीं, अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमिशन ने ट्विटर में कुछ कर्मचारियों के निकलने से चिंता भी जाहिर की है.

कमिशन ने कहा कि गोपनीयता और अनुपालन से जुड़े तीन अधिकारियों के जाने के वो ट्वीटर पर ''गहरी चिंता'' के साथ नज़र रख रहे है.

ट्विटर के दो वरिष्ठ कर्मचारियों योएल रॉथ और रॉबिन व्हीलर ने बुधवार को इस्तीफ़ा दे दिया है.

गुरुवार को ट्विटर की चीफ़ सिक्योरिटी ऑफ़िसर ली किसनर ने ट्विटर से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की थी. उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी

ट्वीटर के कुछ आंतरिक संदेशों के मुताबिक कंपनी में गोपनीयता और अनुपालन से जुड़ी जिम्मेदारियां संभाल रहे और भी लोगों ने इस्तीफ़ा दिया है.  (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट