अंतरराष्ट्रीय

चीन, 2 नवबर । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तान को आर्थिक मदद जारी रखने का वादा किया है.
जिनिपंग ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ की बीजिंग यात्रा के दौरान ये भरोसा दिलाया. सरकारी मीडिया ने शी जिनपिंग के हवाले से ये ख़बर दी है. पाकिस्तान इन दिनों भुगतान संतुलन संकट से जूझ रहा है.
पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में पिछले महीने आई बाढ़ ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान को इससे करीब 30 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.
पाकिस्तान सरकार चीन से और कर्ज़ लेने की कोशिशों में है, हालाँकि पाकिस्तान पर पहले ही चीन का 23 अरब डॉलर का कर्ज है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच बीजिंग में ग्रेट हॉल ऑफ़ द पीपुल में चर्चा हुई. बैठक में जिनपिंग ने शाहबाज़ शरीफ़ से कहा कि दोनों देशों को इकोनॉमिक कॉरिडोर के साथ ग्वादर बंदरगाह पर आधारभूत ढाँचा तेज़ी से विकसित करने पर ज़ोर देना चाहिए. (bbc.com/hindi)