अंतरराष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर किया पलटवार, दागी मिसाइलें
02-Nov-2022 12:59 PM
दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर किया पलटवार, दागी मिसाइलें

दक्षिण कोरिया, 2 नवबर । दक्षिण कोरिया ने बुधवार दोपहर को उत्तर कोरिया की आक्रामकता का जवाब देते हुए हवा से ज़मीन पर मार करने वाली तीन मिसाइलें दागी हैं.

दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल दागे जाने के तीन घंटे बाद दागी गयीं ये मिसाइलें उत्तरी सीमा रेखा  से कुछ दूर गिरी हैं.
ये रेखा दोनों देशों के बीच समुद्र को अस्पष्ट रूप से बांटती है. हालांकि, उत्तर कोरिया इस सीमा रेखा को स्वीकार नहीं करता है.

इससे पहले उत्तर कोरिया ने एक के बाद एक दस मिसाइलें दागी थीं जिसमें से एक मिसाइल दक्षिण कोरिया की समुद्री सीमा रेखा से कुछ दूर गिरी थी.
दक्षिण कोरिया ने कहा है कि ये पहला मौका है जब उत्तर कोरियाई मिसाइल दक्षिण कोरिया के जल क्षेत्र के पास गिरी है.

दक्षिण कोरिया के शीर्ष अधिकारी केंग शिन चुल ने कहा है कि उत्तर कोरिया से मिसाइल दागा जाना बेहद अजीब और अस्वीकार्य है क्योंकि ये दक्षिण कोरियाई सीमा के क़रीब गिरी है.
बता दें कि उत्तर कोरिया ने ये मिसाइलें दागने से पहले दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच जारी एयरफोर्स ड्रिल रोकने के लिए कहा था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट