अंतरराष्ट्रीय

ब्राज़ील चुनाव: बोलसोनारो ने तोड़ी चुप्पी, नहीं स्वीकार की हार
02-Nov-2022 8:49 AM
ब्राज़ील चुनाव: बोलसोनारो ने तोड़ी चुप्पी, नहीं स्वीकार की हार

ब्राज़ील के मौजूदा राष्ट्रपति जाएर बोलसोनारो ने हाल ही में आए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.

इस चुनाव में ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा की जीत हुई है. चुनाव के नतीजे आने तक ये स्पष्ट नहीं था कि आख़िरकार दोनों नेताओं में से कौन राष्ट्रपति पद की ओर कदम बढ़ाएगा.

आख़िरकार लूला डा सिल्वा को 50.9 फ़ीसद और बोलसोनारो को 49.1 फ़ीसद वोट मिले. लेकिन बोलसोनारो ने इस हार पर अब तक चुप्पी साध रखी थी जिसे उन्होंने कुछ घंटों पहले तोड़ दिया.

बोलसोनारो ने इस चुनाव में अपनी हार को स्वीकार नहीं किया है. हालांकि, उन्होंने चुनाव के नतीजों को भी चुनौती नहीं दी है जिसकी आशंका जताई जा रही थी.

बोलसोनारो के दो मिनट तक चले संक्षिप्त भाषण के बाद उनके चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ ने बताया है कि सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू होगी.

ब्राज़ील के सुप्रीम कोर्ट ने भी बोलसोनारो के भाषण के बाद बयान जारी करके कहा है कि सत्ता हस्तांतरण को अपनी मंजूरी देकर उन्होंने चुनाव के नतीजे स्वीकार कर लिए हैं.

लूला डा सिल्वा की जीत के बाद से ब्राज़ील में हालात बेहद संवेदनशील हैं.

ब्राज़ील के दो दर्जन से अधिक राज्यों में बोलसोनारो समर्थकों ने चक्का जाम किया हुआ है. और कई जगहों से आगजनी की ख़बरें आ रही थीं जिनके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी गयी हैं.

बोलसोनारो इससे पहले एक बार कह चुके हैं कि सिर्फ़ भगवान उन्हें सत्ता से हटा सकते हैं.

इसके साथ ही उन्होंने मतदान प्रक्रिया पर भी सबूत दिए बग़ैर सवाल उठाए थे. इसी वजह से उनकी चुप्पी को लेकर तमाम आशंकाएं जताई जा रही थीं. (bbc.com/hind)


अन्य पोस्ट