अंतरराष्ट्रीय

चीन , 22 अक्टूबर । चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को शनिवार को कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस के समापन के मौके पर नाटकीय ढंग से बाहर निकलना पड़ा.
समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, हू जिंताओ के कांग्रेस छोड़कर जाने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि अब तक इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है.
कांग्रेस में जिंताओ, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पहली पंक्ति में बैठे थे. कमज़ोर दिख रहे 79 साल के जिंताओ वहां से बाहर निकलने के लिए बेचैन दिखे.
हू जिंताओ को वहां मौजूद एक कर्मचारी ने पहले हाथ से सहारा दिया लेकिन बाद में उन्हें दोनों हाथों से उठाकर बाहर ले गया.
इसके पहले जिंताओ ने करीब एक मिनट तक राष्ट्रपति जिनपिंग और पूर्व राष्ट्रपति ली केकियांग से बात की और उसके बाद हॉल से बाहर जाने लगे.
उनके बगल में बैठे जिनपिंग के पास कुछ पेपर थे जिन्हें जिंताओं ने उठाने की कोशिश की. जाते-जाते हू जिंताओ ने जिनपिंग की पीठ थपथपाई औप उठकर जाने लगे. इस दौरान वहां मौजूद बाकी लोग उन्हें ही देख रहे थे.
एक सप्ताह तक चलने वाली कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस अमूमन बंद दरवाज़ों में ही होती है. लेकिन हू जिंताओ के बाहर निकलने का वाकया तब हुआ जब पत्रकारों को समापन समारोह कवर करने के लिए अंदर आने की अनुमति दी गई थी.
फिलहाल प्रशासन की ओर से जिंताओ के बाहर जाने को लेकर कोई स्पष्टीकारण नहीं दिया गया. हॉल में मौजूद 2300 डेलिगेट्स के शी जिनपिंग को शीर्ष नेतृत्व में फिर से चुनने से ठीक पहले जिंताओ बाहर निकले.
यूरेशिया ग्रुप कंसल्टेंसी के वरिष्ठ चीन विश्लेषक नेल थॉमस ने कहा, "हमें अब तक नहीं पता कि जिंताओ ने यह कदम क्यों उठाया, क्या वो जिनपिंग के विरोध में बाहर निकले या फिर उम्र का असर था जो ऐसे वक्त में उन्हें कुछ परेशानी हुई हो."
शी जिनपिंग पूरी तरह आश्वस्त हैं कि रविवार को उन्हें एक बार फिर अगले पांच साल के लिए पार्टी का महासचिव घोषित किया जाएगा. इसके साथ जिनपिंग के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो जाएगा.
हू जिंताओ से एक दशक पहले सत्ता लेने वाले शी जिनपिंग अब माओ ज़ेडॉन्ग के बाद चीन के सबसे प्रभावशाली नेता बनकर उभरे हैं.
शी जिनपिंग पर पार्टी में विरोधी आवाज़ों को दबाने के आरोप लगते रहे हैं. उन्होंने अपने कई प्रतिद्वंद्वियों को जेल में डलवा दिया और विरोध जताने वाली जनता पर भी कोई रहम नहीं किया. (bbc.com/hindi)