अंतरराष्ट्रीय
कनाडा में मंकीपॉक्स के 1,321 मामलों की पुष्टि
10-Sep-2022 1:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ओटावा, 10 सितंबर | कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी (पीएचएसी) ने शुक्रवार तक देश में मंकीपॉक्स के कुल 1,321 मामलों की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्वास्थ्य एजेंसी के हवाले से सूचना दी कि पुष्टि किए गए मामलों में से 631 मामले ओंटारियो से, 505 क्यूबेक से, 143 ब्रिटिश कोलंबिया से, 34 अल्बर्टा से, सस्केचेवान से 3, युकोन से 3 और नोवा स्कोटिया, मैनिटोबा और न्यू ब्रंसविक से एक-एक मामला है।
विशेषज्ञों का कहना है कि मंकीपॉक्स एक वायरल बीमारी है, जो एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे