अंतरराष्ट्रीय

न्यूयॉर्क में ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन करेंगे आत्मसमर्पण
08-Sep-2022 11:58 AM
न्यूयॉर्क में ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन करेंगे आत्मसमर्पण

 न्यूयॉर्क, 8 सितंबर | स्टीव बैनन, जिन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मुख्य रणनीतिकार के रूप में कार्य किया, गुरुवार को न्यूयॉर्क राज्य के अभियोजकों के सामने आत्मसमर्पण करेंगे। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से सामने आई है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने रिपोटरें के हवाले से कहा, आपराधिक अभियोग में यह आरोप शामिल होगा कि स्टीव बैनन ने 2018 के अंत से शुरू होने वाले 'वी बिल्ड द वॉल' नामक एक धन उगाहने वाले प्रयास में धोखाधड़ी की है।

 


स्टीव बैनन ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "यह आपराधिक न्याय प्रणाली के पक्षपातपूर्ण राजनीतिक हथियार से ज्यादा कुछ नहीं है।"

2021 की शुरूआत में, ट्रम्प ने संघीय स्तर पर इसी तरह के एक मामले में स्टीव बैनन को माफ कर दिया।

मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग के न्यूयॉर्क स्टेट सुप्रीम कोर्ट में मामले को देखेंगे।

स्टीव बैनन को जुलाई में कांग्रेस की अवमानना का दोषी ठहराया गया था और इस साल के अंत में सजा सुनाई जानी है।

-(आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट