अंतरराष्ट्रीय

नैंसी पेलोसी के संभावित ताइवान दौरे पर चीन और अमेरिका में बढ़ी तनातनी
02-Aug-2022 2:01 PM
नैंसी पेलोसी के संभावित ताइवान दौरे पर चीन और अमेरिका में बढ़ी तनातनी

चीन और अमेरिका के बीच ताइवान के मुद्दे पर तल्ख़ी बढ़ती जा रही है.

ऐसी चर्चा है कि अमेरिका के हाउस ऑफ़ रिप्रेंज़ेंटेटिव्स की स्पीकर नैंसी पेलोसी आज ताइवान पहुँच सकती है.

अब व्हाइट हाउस ने चेतावनी है कि नैंसी पेलोसी की इस संभावित यात्रा के जवाब में चीन सैन्य कार्रवाई कर सकता है.

व्हाइट हाउस प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा है कि चीन ताइवान के पास मिसाइल दाग सकता है और उसकी ओर से व्यापक स्तर पर नौसैनिक या हवाई गतिविधि भी देखने को मिल सकती है.

पेलोसी रविवार से एशिया दौरे पर हैं और ताइवानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि वो ताइपे भी आएँगी. हालाँकि, अमेरिकी सरकार ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है.

ताइवान को चीन उसे अपना हिस्सा बताता है.

चीन ने नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.

सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग जुन ने चेतावनी दी थी कि नैंसी पेलोसी का ताइवान दौरा अमेरिका और चीन के संबंधों को बिगाड़ सकता है.

एशिया दौरे पर पेलोसी सिंगापुर, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और जापान में रुकेंगी.

नैंसी पेलोसी ने मानवाधिकार रिकॉर्ड पर हमेशा मुखर रहकर चीन की आलोचना की है. इसी महीने उन्होंने कहा था कि 'ताइवान के लिए समर्थन दिखाना अमेरिका के लिए ज़रूरी है.'

पेलोसी पहले अप्रैल में ताइवान जाने वाली थीं लेकिन उस समय कोरोना संक्रमित होने की वजह से उनका दौरा रद्द हो गया था. (bbc.com)


अन्य पोस्ट