अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन यु्द्ध : तुर्की में हुए समझौते के बाद यूक्रेन के ओडेसा पोर्ट से रवाना हुआ अनाज से भरा जहाज़
01-Aug-2022 5:40 PM
रूस-यूक्रेन यु्द्ध : तुर्की में हुए समझौते के बाद यूक्रेन के ओडेसा पोर्ट से रवाना हुआ अनाज से भरा जहाज़

रूस और यूक्रेन के बीच अनाज की सप्लाई को लेकर हुए अहम समझौते के बाद आज पहली बार यूक्रेन के ओडेसा बंदरगाह से अनाज से भरा जहाज़ रवाना हुआ है.

इसी के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से दुनिया में गहराया खाद्य संकट कुछ हद तक कम होने के आसार हैं.

तुर्की और यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि जहाज़ सोमवार की सुबह ओडेसा के दक्षिणी बंदरगाह से रवाना हुआ है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जहाज़ की रवानगी का स्वागत किया है और समझौते को लागू करने में तुर्की की भूमिका की सराहना की है.

समझौते के तहत इस्तांबुल में स्थापित ज्वाइंट को-ऑर्डिनेशन सेंटर ने कहा कि जहाज लगभग 26,000 टन अनाज लेकर रवाना हुआ है और मंगलवार को इसकी जाँच की जाएगी.

रूस और यूक्रेन ने बीते 22 जुलाई को तुर्की के इस्तांबुल में 'ब्लैक सी ग्रेन इनिशिएटिव' समझौते पर हस्ताक्षर किया था. इसके तहत यूक्रेन से जल्द गेहूं और मक्के का निर्यात शुरू करने की बात कही गई थी.

रूस ने समझौते की शर्तों को मानते हुए कहा था कि वह समुद्र के रास्ते अनाज की ढुलाई करने वाले जहाज़ों पर हमला नहीं करेगा.

रूस ने फरवरी से ही यूक्रेनी बंदरगाहों की नाकाबंदी कर दी थी.

हालाँकि दोनों ही देशों के बीच हुआ ये समझौता केवल चार महीनों का है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इससे खाद्य संकट का सामना करे देशों को थोड़ी राहत ज़रूर मिलेगी.(bbc.com)


अन्य पोस्ट