अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन में अगले प्रधानमंत्री बनने के दावेदार ऋषि सुनक और लिज़ ट्रस के बीच ताज़ा टीवी डिबेट की प्रेजेंटर लाइव कार्यक्रम के दौरान बेहोश होकर गिर गईं जिसके बाद इस डिबेट को रद्द करना पड़ा.
ब्रिटेन में कंज़र्वेटिव पार्टी का नया नेता चुनने की प्रक्रिया चल रही है जो ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री भी बनेगा.
मुक़ाबला ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक के बीच हो रहा है.
मंगलवार को दोनों नेताओं के बीच टीवी पर दूसरी बार बहस हो रही थी जिसे नाटकीय रूप से बीच में ही बंद करना पड़ा.
सन और टॉक टीवी की ओर से आयोजित डिबेट को पत्रकार केट मैकेन होस्ट कर रही थीं.
दोनों दावेदारों के बीच ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा एनएचएस और करों में कटौती के मुद्दों पर तीखी बहस चल रही थी.
उस दौरान लिज़ ट्रस रूस और राष्ट्रपति पुतिन के बारे में कुछ बोल रही थीं कि दर्शकों को एक ज़ोर की आवाज़ सुनाई दी.
तब स्क्रीन पर लिज़ ट्रस दिख रही थीं. वो अचानक हिल गईं, और चौंकते हुए दोनों हाथ अपने चेहरे पर लगा लिए और कहा - "ओ माई गॉड!"
इसके कुछ सेकंड बाद ही वो संयत हुईं, स्क्रीन पर खामोशी रही, और वो चलते हुए कैमरे से दूर उस ओर चली गईं जहाँ प्रेज़ेंटर खड़ी थीं. इसके बाद कार्यक्रम बंद हो गया.
इस डिबेट के आयोजक द सन ने ख़बर दी है कि ऋषि सुनक भी पोडियम छोड़ प्रेज़ेंटर की ओर भागे. अख़बार के मुताबिक़ सुनक और ट्रस दोनों केट को देखने नीचे बैठ गए.
ये डिबेट घंटे भर चलना था मगर इसे दोबारा शुरू नहीं किया गया.
चैनल ने बाद में बताया कि उनकी राजनीतिक संपादक और कार्यक्रम की प्रेज़ेंटर केट मैक्केन ऑन एयर कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो गईं. चैनल ने बताया कि वो ठीक हैं, मगर मेडिकल सलाह दी गई कि कार्यक्रम को जारी नहीं रखा जाए.
चैनल ने साथ ही कहा, "हम अपने दर्शकों और श्रोताओं से माफ़ी मांगते हैं."
ऋषि सुनक और लिज़ ट्रस ने कहा कि मैकेन के ठीक होने की ख़बर सुन उन्हें राहत मिली है और वे फिर से उनकी होस्ट वाली डिबेट में आना चाहेंगे.
इस डिबेट में टॉक टीवी की प्रेजेंटर के साथ सन टीवी के पॉलिटिकल ए़डिटर हैरी कोले भी को-होस्ट थे लेकिन कोविड संक्रमित होने के कारण उन्होंने ख़ुद को इससे अलग कर लिया था.
दूसरी बहस
मंगलवार को हुई डिबेट बीच में ही ख़त्म होने से पहले ऋषि सुनक और लिज़ ट्रस के बीच टैक्स, एनएचस की बदहाली और बढ़ती महंगाई को लेकर तीखी बहस हुई. हालाँकि इस दौरान दोनों का रवैया काफ़ी दोस्ताना रहा और कोई कड़वाहट नहीं दिखी.
सोमवार को बीबीसी वन पर दोनों के बीच पहली बहस हुई थी जिसमें दोनों दावेदारों के बीच काफ़ी तीखी नोंक-झोंक हुई थी.
बीबीसी की राजनीतिक संवाददाता हेलेन बताती हैं कि दोनों के बीच बहस बहुत ही शांतिपूर्ण थी. पहले की डिबेट की तरह कोई कड़वाहट नहीं थी. सुनक जिस तरह से बीबीसी डिबेट में हमलावर दिख रहे थे, उस तरह बिल्कुल नहीं थे.
वो बताती हैं कि बीबीसी की डिबेट में उन पर पुरुषवादी श्रेष्ठता वाले व्यवहार का आरोप लगा था. जब लिज़ ट्रस को ऋषि सुनक से सवाल पूछने के लिए कहा गया तो उन्होंने महंगाई पर नहीं पूछा. दोनों के बीच अर्थव्यवस्था और टैक्स को लेकर मतभेद साफ़ दिखा. बहस में नीतियां ज़्यादा हावी रहीं और निजी हमले कम हुए.
5 सितंबर को नए पीएम की घोषणा
ब्रिटेन में इस महीने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट के कुछ मंत्रियों ने उनके नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए इस्तीफ़ा दे दिया था. इनमें ऋषि सुनक भी शामिल थे.
इसके बाद बोरिस जॉनसन ने भी कुर्सी से हटने के लिए हामी भर दी जिसके बाद कंज़र्वेटिव पार्टी में नेता पद का चुनाव हो रहा है.
पहले पार्टी के सांसदों के बीच मतदान हुआ जिसके बाद ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज़ ट्रस मैदान में बचे आख़िरी उम्मीदवार रह गए.
अब पार्टी के 160,000 सदस्य इन दोनों नेताओं में से किसी एक का चुनाव करेंगे. पोस्टल और ऑनलाइन माध्यम से मतदान 2 सितंबर तक होगा. इसके तीन दिन बाद 5 सितंबर को नतीजे की घोषणा होगी जिसके साथ ही ब्रिटेन को एक नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा. (bbc.com)