अंतरराष्ट्रीय

ढाका हवाई अड्डे के हैंगर पर 2 विमान टकराए
11-Jul-2022 11:57 AM
ढाका हवाई अड्डे के हैंगर पर 2 विमान टकराए

सुमी खान

ढाका, 11 जुलाई। बांग्लादेश के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के हैंगर पर रविवार शाम बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के दो विमान आपस में टकरा गए।

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के दाहिने पंख ने बोइंग 737 के बाएं पंख को टक्कर मारी, जबकि इसे रात 9.20 बजे रखरखाव के लिए हैंगर में ले जाया जा रहा था।

हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि हवाईअड्डा अधिकारी और इंजीनियरिंग टीम नुकसान का आकलन कर रही है।

सिंगापुर से आ रहा बोइंग 787 शाम 7.10 बजे ढाका हवाईअड्डे पर उतरा। यात्रियों के उतरने के बाद उसे हैंगर में ले जाया जा रहा था।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट