अंतरराष्ट्रीय

शेख ख़लीफ़ा बिन ज़ाएद अल नाह्यान के निधन पर यूएई पहुंच रहे यूएस-यूके सहित इन देशों के नेता
15-May-2022 11:47 AM
शेख ख़लीफ़ा बिन ज़ाएद अल नाह्यान के निधन पर यूएई पहुंच रहे यूएस-यूके सहित इन देशों के नेता

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दिवंगत राष्ट्रपति शेख ख़लीफ़ा बिन ज़ाएद अल नाह्यान को श्रद्धांजलि देने के लिए दुनिया भर के नेता और अधिकारी पहुँच रहे हैं.

यूएई के दूसरे राष्ट्रपति का शुक्रवार को निधन हुआ था. इसके बाद शनिवार को शेख मोहम्मद बिन ज़ाएद अल नाह्यान को उनका उत्तराधिकारी बनाया गया था.

यूएई की यात्रा का एलान करने वाले शीर्ष नेताओं में फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हैं. मैक्रों रविवार को यूएई पहुँचेंगे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी रविवार को श्रद्धांजलि देने यूएई जाएंगे.

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की अगुवाई में अमेरिकी अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी यूएई जाएंगी. हैरिस यहां यूएई के नए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ाएद अल नाह्यान से भी मुलाक़ात करेंगी.

इसके साथ ही जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह द्वितीय, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फ़तह अल सीसी, ट्यूनिशियाई राष्ट्रपति कैस सईद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज़ शरीफ़, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह ने भी यूएई की यात्रा का एलान किया है.

तीन नवंबर, 2004 से यूएई के राष्ट्रपति और अबु धाबी के शासक रहे शेख़ ख़लीफ़ा का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.(bbc.com)


अन्य पोस्ट