अंतरराष्ट्रीय

विक्ट्री डे के मौके पर रूस के राजदूत के ऊपर लाल रंग से हमला
10-May-2022 11:43 AM
विक्ट्री डे के मौके पर रूस के राजदूत के ऊपर लाल रंग से हमला

पोलैंड में रूस के राजदूत सर्गेई एंद्रीव पर विक्ट्री डे की सालगिरह के मौके प्रदर्शनकारियों ने लाल रंग के पेंट से हमला किया.

एंद्रीव वारसॉ में सोवियत सैनिकों के सैन्य स्मारक पर फूल चढ़ाने पहुंचे थे जब प्रदर्शनकारियों ने उन पर लाल रंग का पेंट फेंका. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने ये जानकारी दी है.

उन पर हुए इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि वह प्रदर्शनकारियों की भीड़ से घिरे हैं और एक प्रदर्शनकारी बेहद करीब से उन पर लाल रंग फेंकता है. लेकिन एंद्रीव बिना उत्तेजित हुए शांत खड़े रहते हैं, वह अपना चेहरा साफ़ करते हैं लेकिन प्रदर्शनकारियों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते.

समाचार एजेंसी तास के मुताबिक़, “रूसी संघ के राजदूत, उनकी पत्नी और उनके साथ मौजूद राजनयिकों के एक समूह पर लाल रंग से हमला किया गया और उन्हें सैन्य स्मारक में भी नहीं जाने दिया गया.”

"कार से बाहर निकलते ही एंद्रीव को आक्रामक प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया. ये प्रदर्शनकारी सैन्य स्मारक पर यूक्रेनी झंडों के साथ रूस के विरोध नारेबाज़ी कर रहे थे."

इसके बाद पुलिस ने राजनयिकों को सुरक्षित उनकी कार तक पहुंचाने में उनकी मदद की.

द्वितीय विश्व युद्ध में नाज़ी जर्मनी पर जीत की याद में रूस 9 मई को विक्ट्री डे मनाता है.

विक्ट्री डे के मौके पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भाषण में कहा कि रूस यूक्रेन में मातृभूमि की खातिर लड़ रहा है.

इस साल फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर हमला किया और दोनों देशों के बीच युद्ध अब तक युद्ध जारी है. पोलैंड की राजधानी में लोग यूक्रेन के समर्थन में और इस जंग के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट