अंतरराष्ट्रीय
सऊदी के किंग की हुई कॉलोनोस्कोपी, जानिए क्यों कराया गया ये टेस्ट
09-May-2022 12:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ की जेद्दा के किंग फ़ैसल स्पेशियलिस्ट हॉस्पिटल में कॉलोनोस्कोपी की गई और इसकी रिपोर्ट ठीक आई है.
सऊदी के सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने रविवार को ये जानकारी दी.
कोलोनोस्कोपी बड़ी आंत (कोलन) और रेक्टम (मलाशय) में समस्याओं की जांच करने के लिए किया जाने वाला टेस्ट है. ये टेस्ट कोलन कैंसर की जांच के लिए किया जा जाता है.
इससे पहले, आठ मई कोशाही कोर्ट ने बताया था कि किंग सलमान को मोडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
86 वर्षीय किंग सलमान ने साल 2020 में पित्ताशय की थैली की सर्जरी करवाई थी और इश साल मार्च में उनके हृदय में लगे पेसमेकर की बैटरी बदली गई थी. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


