अंतरराष्ट्रीय

शहबाज़ शरीफ़ की कैबिनेट में बिलावल भुट्टो की एंट्री, पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बने
27-Apr-2022 6:02 PM
शहबाज़ शरीफ़ की कैबिनेट में बिलावल भुट्टो की एंट्री, पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बने

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी ने उन्हें शपथ दिलाई.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ भी इस मौक़े पर मौजूद थे. बीबीसी उर्दू के मुताबिक़ बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री होंगे. बिलावल भुट्टो की माँ बेनज़ीर भुट्टो पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं, जबकि उनके पिता आसिफ़ अली ज़रदारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके हैं. 33 वर्षी बिलावल भुट्टो वर्ष 2018 में पहली बार सांसद चुने गए थे. पहली बार वे कोई मंत्री पद संभाल रहे हैं. इमरान ख़ान की सरकार गिरने के बाद पाकिस्तान में गठबंधन सरकार ने सत्ता संभाली है, जिसकी अगुआई पीएमल (नवाज़) के शहबाज़ शरीफ़ कर रहे हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी इस गठबंधन सरकार की अहम सहयोगी है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट