अंतरराष्ट्रीय

बिलावल भुट्टो लेंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री पद की शपथ: बख़्तावर भुट्टो
27-Apr-2022 2:08 PM
बिलावल भुट्टो लेंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री पद की शपथ: बख़्तावर भुट्टो

 

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रादारी की बहन बख़्तावर भुट्टो ने दावा किया है कि उनके भाई पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री पद की शपथ लेंगे.

बख़्तावर ज़रदारी ने ट्वीट किया, "बिलावल भुट्टो ज़रदारी गठबंधन सरकार में आज पाकिस्तान के विदेश मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. हमें उनपर बहुत गर्व है. वे पहले ही संसद में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं और हमेशा अपने लोकतांत्रिक मूल्यों पर डटे रहे हैं. इस सफ़र की गवाह बनने के लिए उत्सुक हूँ."

पाकिस्तान में इमरान ख़ान की सरकार गिरने के बाद इसी माह 12 तारीख़ को शहबाज़ शरीफ़ ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद उन्होंने करीब 38 मंत्रियों को शपथ दिलवाई लेकिन अभी तक विदेश मंत्री का पद ख़ाली था.

ये चर्चा लंबे समय से थी कि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन से बनी नई पाकिस्तान सरकार में विदेश मंत्री जैसा अहम पद बिलावल भुट्टो को मिलेगा. बिलावल भुट्टो ने नई सरकार बनने के बाद लंदन में पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ़ से भी मुलाक़ात की थी. (bbc.com)


अन्य पोस्ट