अंतरराष्ट्रीय
रूस का दावा- रातभर में क़रीब 500 यूक्रेनी सैनिकों की हमलों में हुई मौत
26-Apr-2022 4:49 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
यूक्रेन पर रूस के हमलों के बीच दोनों ही देश अलग-अलग तरह के दावे कर रहे हैं.
अब रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ़ से दावा किया गया है कि रूसी वायुसेना ने यूक्रेन में 87 सैन्य ठिकानों पर हमला किया है.
रूस का कहना है कि इस हमले में रातभर में क़रीब 500 यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि खारकीएव में दो हथियार डिपो को निशाना बनाया गया है.
रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें कथित तौर पर यूक्रेनी सेना का एक स्टोरेज और रिपेयर बेस दिख रहा है, रूसी सैनिक का कहना है कि ये जगह अब रूस के क़ब्ज़े में है.
सैन्य टैंक और दूसरी गाड़ियाँ यहाँ देखी जा सकती हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि हथियार, दस्तावेज़ और दूसरे उपकरण यूक्रेनी सेना से जुड़े हैं. बीबीसी ऐसे दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे