अंतरराष्ट्रीय

रूस के हमले में यूक्रेन को अब तक 60 अरब डॉलर का नुक़सान: विश्व बैंक
22-Apr-2022 1:46 PM
रूस के हमले में यूक्रेन को अब तक 60 अरब डॉलर का नुक़सान: विश्व बैंक

 

विश्व बैंक के अनुसार क़रीब दो महीने से चल रही रूस से लड़ाई में यूक्रेन के बुनियादी ढाXचे को क़रीब 60 अरब डॉलर (4.5 लाख करोड़ रुपए) का नुक़सान हो चुका है.

विश्व बैंक ने शुरुआती अनुमान में यह आँकड़ा पेश किया है. हालाँकि इसमें युद्ध की लगातार बढ़ रही आर्थिक लागत को शामिल नहीं किया गया है.

विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड आर मालपास ने एक कॉन्फ़्रेंस में कहा है कि दोनों देशों के बीच की यह लड़ाई अभी जारी है, लिहाजा नुक़सान के अभी और बढ़ने की आशंका है.

ज़ेलेंस्की ने हर महीने 7 अरब डॉलर की मांग की

वहीं इस सम्मेलन को वर्चुअल तरीक़े से संबोधित करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि इस युद्ध के चलते उनकी अर्थव्यवस्था को हुए नुक़सान को ठीक करने के लिए हर महीने 7 अरब डॉलर की ज़रूरत है.

उन्होंने कहा कि युद्ध से बर्बाद ढाँचे को फिर से खड़ा करने के लिए बाद में सैकड़ों अरब डॉलर की ज़रूरत होगी.

ज़ेलेंस्की ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने के बाद रूस के ज़ब्त पैसों को यूक्रेन के पुनर्निर्माण पर ख़र्च करने की मांग की है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट