अंतरराष्ट्रीय

इमरान ने की लाहौर में रैली, कहा- अब विदेशी साजिश के खिलाफ संघर्ष शुरू हो गया है
11-Apr-2022 9:33 AM
इमरान ने की लाहौर में रैली, कहा- अब विदेशी साजिश के खिलाफ संघर्ष शुरू हो गया है

 

इमरान खान ने पाकिस्तान में रविवार को एक और रैली की. प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद लाहौर में गई इस रैली में इमरान ने कहा कि अब देश में विदेशी साजिश के खिलाफ संघर्ष शुरू हो गया है.

इमरान खान ने कहा कि देश में जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए विदेश से साजिश की जा रही है. लेकिन जनता इनका जवाब देगी.

इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा, '' पाकिस्तान में आज से ‘सत्ता बदलाव के लिए विदेशी षडयंत्र के ख़िलाफ़ आज़ादी का संघर्ष’ शुरू हो रहा है.''

पाकिस्तान में सोमवार को नए प्रधानमंत्री का चुनाव होगा. इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने शाह महमूद कुरैशी को उम्मीदवार बनाया है. उनका मुक़ाबला विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार शहबाज़ शरीफ़ से है. इमरान ख़ान बार-बार आरोप लगाते रहे हैं कि उन्हें ‘सत्ता से बाहर निकालने के लिए विदेशी ताक़तों ने षडयंत्र किया है.’ (bbc.com)


अन्य पोस्ट