अंतरराष्ट्रीय

मरियम औरंगज़ेब का दावा- विपक्ष के 176 सदस्य संसद में मौजूद
09-Apr-2022 2:27 PM
मरियम औरंगज़ेब का दावा- विपक्ष के 176 सदस्य संसद में मौजूद

 

पीएमएल-एन की नेता मरियम औरंगज़ेब ने दावा किया है कि विपक्ष के 176 सदस्य इस वक़्त नेशनल असेंबली में मौजूद हैं.

उन्होंने एक सूची जारी की है जिसके तहत उनकी पार्टी के 84 और संसद के 56 सदस्य मौजूद हैं.

ग़ौरतलब है कि विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव की कामयाबी के लिए 172 वोट चाहिए. (bbc.com)


अन्य पोस्ट