अंतरराष्ट्रीय

बिलावल भुट्टो के सवाल पर इमरान सरकार में मंत्री रहे फ़वाद चौधरी ने ऐसे दिया जवाब
04-Apr-2022 4:45 PM
बिलावल भुट्टो के सवाल पर इमरान सरकार में मंत्री रहे फ़वाद चौधरी ने ऐसे दिया जवाब

पाकिस्तान में इमरान ख़ान की सरकार को गिराने में विदेशी हाथ और देश की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बिलावल भुट्टो को इमरान सरकार में मंत्री रहे फ़वाद चौधरी ने जवाब दिया है.

बिलावट भुट्टो ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा- पूर्व पीएम इमरान ख़ान अपने विद्रोह को सही साबित करने के लिए 'विदेशी साज़िश' का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्या पाकिस्तान की सेना इस पर स्पष्टीकरण देगी. उन्होंने आगे लिखा है कि क्या राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में नेशनल असेंबली के 197 सदस्यों को विदेशी साज़िश का हिस्सा होने के लिए गद्दार घोषित किया गया? क्या विदेश मंत्रालय या रक्षा मंत्रालय विदेशी साज़िश को लेकर किसी भी आधिकारिक पत्राचार को पेश कर सकता है?

बिलावल ने आगे लिखा है कि निश्चित रूप से इस स्तर की साज़िश का पता हमारी ख़ुफ़िया एजेंसियाँ और अन्य संस्थाएँ लगा ली होतीं. इमरान का अहम पाकिस्तान के अधिक महत्वपूर्ण नहीं. इसके जवाब में इमरान सरकार में मंत्री रहे फ़वाद चौधरी ने लिखा- राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा से पहले किसी बुद्धिमान व्यक्ति से सलाह कीजिए. अगर कोई जाँच हुई, जो आपको बहुत नुक़सान होगा. हम अब भी बहुत ख़ामोश हैं.


अन्य पोस्ट