अंतरराष्ट्रीय

द हिंदू में छपी ख़बर के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि कोरोना वायरस के एक नए वेरिएंट का पता चला है जिसका नाम XE है. माना जा रहा है कि इस नए वेरिएंट के ट्रांसमिशन की दर काफ़ी ज़्यादा होगी.
डब्ल्यूएचओ ने अपने साप्ताहिक महामारी अपडेट में कहा कि 19 जनवरी को ब्रिट्रेन में इस रिकॉम्बिनेंट का पता चला था और तब से 600 से अधिक सीक्वेंस रिपोर्ट किए गए हैं, जिनकी पुष्टि हुई है.
डब्ल्यूएचओ ने अपने अपडेट में बताया कि प्रारंभिक अध्ययनों से संकेत मिला है कि XE वेरिएंट के संक्रमण की रफ्तार BA.2 वेरिएंट की तुलना में करीब 10 फीसदी अधिक है. हालांकि पुख्ता जानकारी के लिए और भी अध्ययन करने की ज़रूरत है.
डब्लूएचओ का कहना है कि अब तक कोविड-19 के तीन रिकॉम्बिनेंट स्ट्रेन का पता चला है, जिसमें से पहला- XD, दूसरा- XF और तीसरा- XE है. इनमें से पहले और दूसरे वेरिएंट डेल्टा और ओमिक्रॉन के कॉम्बिनेशन से पैदा हुए हैं, जबकि तीसरा ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट का हाइब्रिड स्ट्रेन है. (bbc.com)