अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू में छपी ख़बर के अनुसार, श्रीलंका में बढ़ते आर्थिक संकट से निपटने में फ़ेल होती सरकार के विरोध में बड़े नागरिक विरोध प्रदर्शन की योजना के मद्देनज़र देश में वीकेंड पर कर्फ़्यू की घोषणा की गई है.
पुलिस का कहना है कि कर्फ़्यू शनिवार से लेकर सोमवार की सुबह तक लगा रहेगा.
इससे एक दिन पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने देश में आपातकाल का एलान किया जिसमें सुरक्षा बलों को बिना वारंट के लोगों को हिरासत में लेने की छूट दी गई.
दरअसल गुरुवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति आवास के बाहर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद ये फ़ैसला लिया गया.
प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के निजी आवास के पास बैरिकेड्स पर धावा बोल दिया था और वाहनों में आग लगा दी थी.
ये विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ था, लेकिन प्रदर्शन में शामिल होने वालों का दावा है कि जब पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, पानी की बौछार की और लोगों को मारने लगी तब ये प्रदर्शन हिंसक हो गए. (bbc.com)