अंतरराष्ट्रीय

शाह महमूद क़ुरैशी का सवाल, क्या संविधान आंतरिक मामलों के ख़िलाफ़ साजिश की इजाज़त देता है?
03-Apr-2022 1:53 PM
शाह महमूद क़ुरैशी का सवाल, क्या संविधान आंतरिक मामलों के ख़िलाफ़ साजिश की इजाज़त देता है?

 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के नेता और विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि वह विपक्ष से पूछना चाहते हैं कि क्या पाकिस्तान का संविधान देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की अनुमति देता है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ साज़िश रची जा रही है और किसी को भी पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में दख़ल देने का अधिकार नहीं है.

विपक्ष की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की मिसाइल देश की सीमा में आ रही हैं, अफ़ग़ानिस्तान की समस्या है, ऐसे में एक चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार के ख़िलाफ़ साज़िश करना क्या विपक्ष को शोभा देता है?

उन्होंने सवाल किया कि क्या एनएबी के मामले के डर से देश के हितों को दांव पर लगा देने का नाम लोकतंत्र है.

अविश्वास प्रस्ताव और उनकी पार्टी के कुछ नेताओं के इमरान ख़ान का विरोध करने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे आख़िरी गेंद तक खेलने का जज़्बा साथ लेकर आए हैं, वफ़ादारी बदलने वालों की कोई विचारधारा नहीं होती.

उन्होंने सवाल किया कि विपक्ष की तीनों पार्टियों का विचारधारा या एजेंडा मिलता है?

उन्होंने कहा कि यह केवल इमरान ख़ान, लोकतंत्र और पाकिस्तान के संविधान के ख़िलाफ़ साज़िश है.

उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, कि ''मैं कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं, कि वे कोई तोड़फोड़ न करें, क़ानून को अपने हाथ में न लें.'' (bbc.com)


अन्य पोस्ट