अंतरराष्ट्रीय

फाइजर बुजुर्गों के वास्ते कोविड-रोधी टीके की अतिरिक्त बूस्टर खुराक के लिए मंजूरी चाहता है: सूत्र
16-Mar-2022 10:43 AM
फाइजर बुजुर्गों के वास्ते कोविड-रोधी टीके की अतिरिक्त बूस्टर खुराक के लिए मंजूरी चाहता है: सूत्र

वाशिंगटन, 15 मार्च । दवा निर्माता कंपनी फाइजर इस सप्ताह वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोविड-रोधी टीके की अतिरिक्त बूस्टर खुराक की मंजूरी के लिए आवेदन कर सकती है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

मंजूरी मिलने की सूरत में यह महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले 65 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए टीके की चौथी खुराक होगी क्योंकि अब तक टीके की दो खुराक देने के बाद बूस्टर खुराक दी जाती है।

सूत्र ने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन और रोग नियंत्रण केंद्र इस आवेदन को मंजूरी दे सकता है।

फाइजर की प्रवक्ता जेरिका पिट्स ने कहा, 'हमने सभी उपलब्ध आंकड़े एकत्र करना और उनका आकलन करना जारी रखा है और हम वायरस से निपटने के लिए कोविड-19 टीका रणनीति बनाने के मद्देनजर लगातार नियामकों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ संवाद कर रहे हैं।'(एपी)


अन्य पोस्ट