अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तानी सेना के दो ठिकानों पर चरमपंथी हमला
03-Feb-2022 12:36 PM
पाकिस्तानी सेना के दो ठिकानों पर चरमपंथी हमला

पाकिस्तान स्थित बलूचिस्तान प्रांत के नोशकी और पंजगुर में में फ़्रंटियर कोर (पाकिस्तानी अर्ध सैनिक बल) के कार्यालय पर चरमपंथी हमले की घटना सामने आई है. इसमें कम से कम एक सैनिक की मौत हो गई.

पाकिस्तान सेना के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पंजगुर में आतंकवादियों ने दो जगहों से अधिकारियों के कार्यालय में घुसने की कोशिश की लेकिन समय रहते कार्रवाई हुई और उन्हें नाकाम कर दिया गया. इस हमले में एक सैनिक की मौत हुई और कम से कम दो अन्य सैनिक घायल हुए हैं.

दूसरी ओर, नोशकी में फ़्रंटियर कोर कार्यालय में भी आतंकियों ने घुसने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. इस हमले में चार हमलावरों की मौत हो गई और एक सैनिक ज़ख़्मी है.

नवगठित अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान नेशनलिस्ट आर्मी ने ट्विटर पर एक पोस्ट के ज़रिए इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.

बलूचिस्तान के गृहमंत्री मीर ज़ियाउल्लाह लंगू ने बीबीसी से बात करते हुए दोनों हमलों की पुष्टि की है.

उन्होंने बीबीसी से कहा कि विस्फोट पंजगुर में फ़्रंटियर कोर कैंप के पास हुआ जिसमें छह सुरक्षा कर्मी भी घायल हो गए. उन्होंने यह भी कहा कि नोशकी में विस्फोट के बाद अभी ऑपरेशन जारी है एक बार ऑपरेशन पूरा हो जाने पर हताहतों की जानकारी साझा की जाएगी. (bbc.com)

 


अन्य पोस्ट