अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में 2 साल में सबसे ज्यादा महंगाई
02-Feb-2022 1:10 PM
पाकिस्तान में 2 साल में सबसे ज्यादा महंगाई

नई दिल्ली, 2 फरवरी | पाकिस्तान लगातार महंगाई की मार झेल रहा है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) द्वारा मापी गई देश की सामान्य मुद्रास्फीति जनवरी में 24 महीने के 13 प्रतिशत के शिखर पर पहुंच गई क्योंकि लगभग सभी वस्तुओं और उपयोगिताओं की कीमतों में वृद्धि हुई है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जिन क्षेत्रों ने जनवरी 2021 की तुलना में कीमतों में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की है, उनमें खराब होने वाले और खाद्य पदार्थ, ऊर्जा, परिवहन, कपड़े, रेस्तरां और स्वास्थ्य शामिल हैं। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट