अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
आमतौर पर महिलाएं अपनी उम्र के बारे में बात करना पसंद नहीं करती हैं, न ही वे अपने अपनी उम्र से 1 दिन भी ज्यादा दिखना चाहती हैं. हालांकि चीन में एक लड़की ने अपनी उम्र से अधिक दिखकर ही 10 साल तक अच्छा-खासा पैसा कमाया है.
लियांग शियाओक्विंग नाम की इस लड़की की उम्र सिर्फ 29 साल है, लेकिन वो पिछले 10 साल से 40-50 साल की आंटी बनकर पैसे कमा रही हैं. पेशे से मॉडल लियांग की तस्वीरें देखकर लोगों को आसानी से उनके अधेड़ आंटी होने का यकीन हो जाता है, लेकिन अभी वे 30 साल की भी नहीं हैं.
18 साल की उम्र से शुरू हुआ सफर
साल 1992 में जन्मी बीज़िंग की लियांग शियाओक्विंग ने 18 साल की उम्र में ही एक सौंदर्य प्रतियोगिता जीत ली थी. लियांग फ्लाइट अटेंडेंट या सुपरमॉडल बनने के सपने देखती थीं, लेकिन उन्हें एक अधेड़ महिला के तौर पर फोटोशूट कराने का इनविटेशन मिला. लियांग ने बिना मन के फोटोशूट करा तो लिया, लेकिन उन्हें ये पसंद नहीं आया, हालांकि उन्हें इसके लिए अच्छी-खासी पेमेंट मिली. इतना ही नहीं, उन्हें आगे भी फोटोशूट के लिए बुलाया गया. लियांग को इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि ये कदम उनकी ज़िंदगी बदल देने वाला है.
चीन का मशहूर ‘आंटी फेस’ बनी लड़की
अपने करियर के 11 साल पूरे करने के बाद लियांग चीन की सबसे मशहूर आंटी मॉडल बन चुकी हैं. जब भी कंपनियों को किसी विश्वसनीय अधेड़ महिला के चेहरे की ज़रूरत होती है, तो वे लियांग से संपर्क करते हैं. उनका चेहरा-मोहरा और हेयरस्टाइल बिल्कुल परफेक्ट लगता है. लियांग औसतन एक दिन में 400 कपड़ों के लिए मॉडलिंग करती हैं, यानि हर घंटे वे 40 कपड़े मॉडल करती हैं. दिन में वे सिर्फ 3-4 घंटे ही सो पाती हैं. जब मॉडलिंग नहीं करना होता है, तो लियांग टिपिकल लड़कियों वाली ड्रेसेज़ पहनती हैं, लेकिन ऑनलाइन महिलाओं के लिए वे अधेड़ उम्र की आंटी ही हैं.