अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों से बातचीत में कहा है कि अमेरिका ने रूस की सुरक्षा चिंताओं की अनदेखी की है.
ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका जताई जा रही है.
रूस ने अमेरिका से मांग की थी कि यूक्रेन को नेटो में नहीं शामिल किया जाना चाहिए, रूस की इस अहम मांग को अमेरिका ने ख़ारिज़ कर दिया है लेकिन ज़ोर देकर ये कहा है कि अमेरिका रूस को ''डिप्लोमेटिक रास्ता'' अपनाने की पेशकश कर रहा था.
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने ये चेतावनी दी है कि इस बात की प्रबल आशंका है कि रूस अगले महीने यूक्रेन पर हमला कर सकता है. रूस बार-बार हमले की बात को ख़ारिज करता आया है.
लेकिन शुक्रवार को पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कहा कि गतिरोध अभी तक सुलझा नहीं है.
अमेरिका की तरफ़ से रूसी मांग को ख़ारिज़ करने के बाद पुतिन का पहला बयान सामने आया कि अमेरिका और नेटो रूस की चिंताओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
पुतिन ने मैक्रों से कहा कि वो अब आगे की कार्रवाई पर फैसला लेने से पहले अमेरिकी प्रस्ताव का बारीक़ी से अध्ययन करेंगे. (bbc.com)