अंतरराष्ट्रीय

ओमिक्रॉन: अमेरिका के अस्पतालों में लोगों की रिकॉर्ड भर्ती
11-Jan-2022 9:49 AM
ओमिक्रॉन: अमेरिका के अस्पतालों में लोगों की रिकॉर्ड भर्ती

 

ओमिक्रॉन वैरिएंट के फैल रहे संक्रमण के बीच अमेरिका में लोगों के अस्पतालों में भर्ती होने में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस समय अमेरिका में 1,32,646 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जबकि बीते साल जनवरी महीने में यह आंकड़ा 1,32,051 ही था.

बीते दिसंबर से लोगों का अस्पताल में भर्ती होना जारी है. डेल्टा वैरिएंट के बाद जैसे ही ओमिक्रॉन वैरिएंट आया है तो बीते तीन सप्ताह के दौरान भर्ती होने की संख्या दोगुनी हो गई है.

रॉयटर्स के विश्लेषण के अनुसार, डेलावेयर, इलिनोयस, मेन, मेरीलैंड, मज़ूरी, ओहायो, पेंसिल्वेनिया, प्यूर्तो रिको, वर्जीनिया, वॉशिंगटन डीसी और विस्कांसिन में रिकॉर्ड रूप से कोविड-19 मरीज़ अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

संभावित रूप से कम गंभीर बताए जा रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी हुई है कि अगर इस वैरिएंट से संक्रमण बढ़ता है तो अस्पताल के सिस्टम पर दबाव बढ़ेगा. अस्पतालों ने स्टाफ़ की कमी के कारण पहले ही बाक़ी सर्जरी और ऑपरेशन को स्थगति कर दिया है.

रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिका में बीते छह दिनों में तक़रीबन 5 लाख मामले सामने आए हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट