अंतरराष्ट्रीय
अफगानिस्तान : भारी बर्फबारी से 11 की मौत, 23 घायल
07-Jan-2022 11:38 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
काबुल, 7 जनवरी | इस सप्ताह की शुरूआत में पूरे अफगानिस्तान में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 23 अन्य घायल हो गए हैं। ये जानकारी स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट से सामने आई हैं।
खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के नेतृत्व वाली अफगान सरकार के अधिकारियों का हवाला देते हुए, न्यूज एजेंसी बख्तर ने कहा कि देश के 90 प्रतिशत क्षेत्र में बर्फबारी या बारिश होने से वित्तीय नुकसान हुआ है।
हताहतों की रिपोर्ट हेलमंद, निमरोज, फराह, नंगरहार, कंधार, जजजान, तखर और काबुल से आई है।
आपदा प्रबंधन मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने बाढ़ के कारण फंसे कई लोगों को बचाया है।
हाल ही में भारी बर्फबारी और बारिश ने कई राजमार्गो को भी बंद कर दिया है और काबुल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ानें भी बाधित हो गई हैं।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे