अंतरराष्ट्रीय
बुल्गारिया में बस में आग लगने से कम से कम 45 लोगों की मौत
23-Nov-2021 12:08 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पश्चिमी बुल्गारिया में एक बस में आग लगने से कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है.
यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह दो बजे के क़रीब हुआ. हादसा बोस्नेक गांव के पास हुआ.
देश के गृह मंत्रालय के फ़ायर सेफ़्टी विभाग के प्रमुख निकोलाई निकोलोव का कहना है कि मारे गए लोगों में बच्चे भी शामिल हैं.
ख़बरों के मुताबिक़, यह बस तुर्की से उत्तरी मैसेडोनिया जा रही थी.
मंगलवार को हुए इस हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास के इलाक़े को सील कर दिया गया है.
बीटीवी के अनुसार, प्रधानमंत्री ज़ोरान ज़ेव ने घटना पर चर्चा के लिए बुल्गारियाई समकक्ष से बात की है. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे