अंतरराष्ट्रीय

ग्रीनपीस की यूरोप से छोटी उड़ानें बंद कर ट्रेन को चुनने की मांग
03-Nov-2021 1:21 PM
ग्रीनपीस की यूरोप से छोटी उड़ानें बंद कर ट्रेन को चुनने की मांग

ग्रीनपीस ने कम दूरी की उड़ानों को बंद करने का आह्वान किया है. संगठन ने पर्यावरण के अनुकूल ट्रेन से यात्रा को हवाई यात्रा का विकल्प बताया है.

  (dw.com)

गैर सरकारी पर्यावरण संगठन ग्रीनपीस ने एक अध्ययन में कहा है कि यूरोप में छोटी दूरी की उड़ानों की संख्या अधिक है. और इसे बंद करने से इस लिहाज से यह एक बड़ा और सकारात्मक कदम होगा. ग्रीनपीस ने कहा है कि यात्रियों को रेल से यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करके कम दूरी की उड़ानों को प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए, जो पर्यावरण के लिए कम हानिकारक है.

ग्रीनपीस ने यूरोपीय सरकारों से ऐसी उड़ानों को निलंबित करने का आह्वान किया है, और उनसे रेल यात्रा को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने की अपील की है. पर्यावरण समूह का यह भी कहना है कि यूरोपीय देशों के हवाई क्षेत्र में जितने कम विमान होंगे, महाद्वीप उतना ही कम पर्यावरण प्रदूषण का सामना करेगा.
ट्रेन से यात्रा पर्यावरण के लिए बेहतर

ग्रीनपीस की ओर से ओबीसी ट्रांसयूरोपा ने इस शोध को किया है. इसके आंकड़ों के अनुसार महाद्वीप में कम से कम 150 ऐसे मार्ग हैं और जिन शहरों के बीच ये उड़ानें संचालित होती हैं, वे भी रेल से जुड़े हुए हैं. इन शहरों तक ट्रेन से छह घंटे या उससे कम समय में पहुंचना संभव है.

शोध ऐसे समय में पेश किया गया है जब संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन ग्लासगो में चल रहा है. शोध के लेखकों के मुताबिक ट्रेनें छोटी दूरी की उड़ानों की तुलना में बहुत कम पर्यावरण प्रदूषण का कारण बनती हैं.

शोध टीम ने कम दूरी की उड़ानों का उदाहरण देते हुए कहा कि मैड्रिड से बार्सिलोना, फ्रैंकफर्ट से बर्लिन, ब्रसेल्स से एम्स्टर्डम आदि के लिए मार्ग हैं, जिन पर उच्च गति वाली ट्रेनें नियमित अंतराल पर चलती हैं. ट्रेन दो से चार घंटे में इन शहरों के बीच का सफर तय करती है.

रिपोर्ट के मुताबिक करीब 250 रूटों पर कम दूरी की उड़ानें रद्द की जा सकती हैं. और ऐसा करने से सालाना आधार पर लगभग 2.35 करोड़ टन कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को रोकना संभव होगा. यह अनुमान लगाया गया है कि रिपोर्ट यूरोपीय सरकारों को अपने लोगों को ट्रेन से यात्रा करने के लिए मनाने में मदद कर सकती है.

एए/सीके (एपी)

 


अन्य पोस्ट