अंतरराष्ट्रीय

ताइवान का दावा, उसके रक्षा क्षेत्र में चीनी विमानों ने फिर की घुसपैठ
03-Oct-2021 7:09 PM
ताइवान का दावा, उसके रक्षा क्षेत्र में चीनी विमानों ने फिर की घुसपैठ

 

ताइवान ने कहा कि है शनिवार को उसके रक्षा वायु क्षेत्र में 39 चीनी सैन्य विमानों ने उड़ान भरी. ये चीन से आया अभी तक का सबसे बड़ा बेड़ा था.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि विमान दो खेप में आए, पहले दिन में और फिर शाम में. शुक्रवार को 38 विमान इस ज़ोन में घुसे थे जिनमें परमाणु क्षमता वाले विमान भी शामिल थे. चीन ताइवान को ख़ुद से अलग हुआ हिस्सा मानता है लेकिन ताइवान खुद को एक संप्रभू राज्य मानता है.

ताइवान पिछले एक साल के चीनी विमानों के लगातार घुसपैठ की शिकायत कर रहा है. ताइवान के प्रीमियर सू-सेंग-शांग ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, "चीन बेवजह लगातार सैन्य आक्रमण में लगा हुआ है और इलाके में शांति को नुकसान पहुंचा रहा है."

चीन की सरकार ने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दिन में 20 चीनी एयरक्राफ्ट आए और रात में 19 विमान सीमा के अंदक घुसे.

'एयर डिफेंस आइडेंटिफ़िरकेशन ज़ोन' देश की सीमा के बाहर होता है लेकिन सुरक्षा के नज़रिएये से वहां विदेशी विमानों की पहचान कर मॉनिटर और कंट्रोल किया जाता है .

यह स्व-घोषित होता और तकनीकी रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र के अंतरगर्त आता है. शुक्रवार को ऐसी ही एक घटना ताइवान और फिलिफिंस के बीच समुद्र में भी ऐसी ही घटना हुई है. तालिबान ने अपने विमान भेजकर और मिसाइल सिस्टम को तैनात कर जवाब दिया. (bbc.com)


अन्य पोस्ट