अंतरराष्ट्रीय

अफगान सरकार ने नंगरहार प्रांत के लिए नई सुरक्षा योजना शुरू की
01-Oct-2021 4:36 PM
अफगान सरकार ने नंगरहार प्रांत के लिए नई सुरक्षा योजना शुरू की

काबुल, 1 अक्टूबर | तालिबान के नेतृत्व वाली अफगान सरकार ने प्रांतीय राजधानी शहर जलालाबाद और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश के पूर्वी नंगरहार प्रांत के लिए एक नई सुरक्षा योजना लागू की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को बयान के हवाले से कहा, "सुरक्षा को मजबूत करने और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए, जलालाबाद शहर और नंगरहार प्रांत में प्रांतीय सुरक्षा कर्मियों द्वारा नई योजनाएं अपनाई गई हैं।"


इसमें कहा गया है, "इस्लामिक अमीरात नंगरहार में सभी नागरिकों को आश्वासन देता है कि वे जल्द ही सुरक्षा में सुधार देखेंगे।"

बयान में प्रांतीय खुफिया निदेशालय के निदेशक बशीर खान के हवाले से कहा गया है कि प्रांत में सभी 'सुरक्षा चुनौतियों' को दूर किया जाएगा।

अगस्त में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से, कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं।

बम विस्फोटों के जवाब में तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने दावा किया कि अफगानिस्तान से आईएस के आतंकवादियों का सफाया कर दिया जाएगा। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट