अंतरराष्ट्रीय

'अफ़ग़ानिस्तान को आंतकवादियों की पनाहगाह नहीं बनने देंगे'
12-Sep-2021 1:07 PM
'अफ़ग़ानिस्तान को आंतकवादियों की पनाहगाह नहीं बनने देंगे'

TWITTER@DRSJAISHANKAR


 

भारत की चिंताओं को साझा करते हुए नई दिल्ली दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मैरिस पेन ने शनिवार को कहा कि "हम अफ़ग़ानिस्तान को फिर से आंतकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह नहीं बनने देंगे, इस बात को सुनिश्चित करने में दोनों देशों के मज़बूत साझा हित हैं."

इंडियन एक्सप्रेस अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के मन में चिंता व्याप्त है.

इस पर विदेश मंत्री एस जयंशकर ने कहा कि "अफ़ग़ानिस्तान को किसी भी क़ीमत पर आतंकवाद के लिए अपनी ज़मीन के इस्तेमाल की इजाज़त नहीं देनी चाहिए."

हालांकि उन्होंने तालिबान का नाम नहीं लिया लेकिन दोनों मंत्रियों ने मानवाधिकार को लेकर चिंता ज़ाहिर की.

भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि इस बारे में दोनों देशों के बीच गहरी बातचीत हुई है.

उन्होंने कहा कि भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 30 अगस्त को जिस प्रस्ताव संख्या 2593 को पारित किया था, हमारा रुख वैसा ही है. (bbc.com)

 


अन्य पोस्ट