अंतरराष्ट्रीय
तालिबान ने अफगान सरकार के पूर्व अधिकारियों के बैंक खाते बंद किए
10-Sep-2021 2:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
काबुल, 10 सितम्बर| तालिबान ने पूर्व अशरफ गनी सरकार के कुछ अधिकारियों के बैंक खाते बंद कर दिए हैं, जिनमें से ज्यादातर काबुल के 15 अगस्त के पतन के बाद अफगानिस्तान से भाग गए थे।
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान सांस्कृतिक आयोग के सदस्य अनामुल्ला समांगानी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की, लेकिन उन्होंने प्रभावित पूर्व अधिकारियों के नामों का खुलासा नहीं किया।
समांगानी के हवाले से कहा गया, पिछली सरकार के कुछ अधिकारियों के खाते बंद कर दिए गए हैं, जिनमें से ज्यादातर देश छोड़कर भाग गए हैं।
हालांकि, देश के सेंट्रल बैंक द अफगानिस्तान बैंक की ओर से इस घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे