अंतरराष्ट्रीय
अफगानिस्तान में हवाई हमले में 37 आतंकवादी मारे गए
01-Aug-2021 10:28 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
काबुल, 1 अगस्त| अफगानिस्तान के लड़ाकू विमानों ने जज्जान प्रांत के दश्त-ए-लिली इलाके में तालिबान आतंकवादियों के एक काफिले को निशाना बनाया, जिसमें कुल 37 आतंकवादी मारे गए। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लड़ाकू विमानों ने शनिवार को दश्त-ए-लिली इलाके और मुर्गब गांव में तालिबान विद्रोहियों के काफिले पर हमला किया, जिसमें 37 विद्रोही मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए।"
एक अधिकारी ने कहा कि कई हथियार और गोला-बारूद के साथ-साथ 13 मोटरबाइक और आतंकवादी समूह के कुछ वाहन भी नष्ट कर दिए गए।
अधिक विवरण दिए बिना, अधिकारी ने कहा कि लड़ाकू विमान देश में विद्रोहियों को निशाना बनाना जारी रखेंगे। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे