अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका, कनाडा के कुछ इलाक़ों में भीषण गर्मी, ठंडे रहने वाले इलाक़ों में पारा 40 पार
28-Jun-2021 11:58 AM
अमेरिका, कनाडा के कुछ इलाक़ों में भीषण गर्मी, ठंडे रहने वाले इलाक़ों में पारा 40 पार

 

उत्तर पश्चिम अमेरिका और कनाडा के कुछ हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ रही है. इनमें से कई इलाक़े ऐसे हैं जहां सर्दियों में तापमान शून्य से नीचे चला जाता है. लेकिन इस बार अधिकतर तापमान के तमाम रिकॉर्ड टूट रह हैं.

यूएस नेशनल वेदर सर्विस ने लगभग पूरे वॉशिंगटन और ओरेगन राज्य में और अधिक गर्मी की चेतावनी जारी की है.

इस गर्मी की लहर से कैलिफ़ोर्निया और इडाहो के कुछ हिस्से भी प्रभावित हैं. अमेरिकी राज्य ओरेगन की मुल्नोमाह काउंटी ने ‘जानलेवा गर्मी’ की चेतावनी जारी की है.

लोगों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए कुछ शहरों ने कूलिंग सेंटर खोले हैं, जहां के निवासी एसी इमारतों में गर्मी से राहत पा सकते हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी अमेरिका और कनाडा में तापमान बढ़ने का कारण, आसमान में उच्च दबाव वाले क्षेत्र की मौजूदगी है.

अजीब मौसम की वजह?

जानकार कह रहे हैं कि जलवायु परिवर्तन के कारण ठंड वाले इलाक़ों में भी हीटवेव जैसी स्थितियां होने की आशंका बढ़ती जा रही है, हालांकि किसी एक घटना को ग्लोबल वॉर्मिंग से जोड़ना थोड़ा जटिल काम है.

विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे जलवायु परिवर्तन होता है, बाढ़, तूफ़ान और लू से मरने वालों की संख्या में वृद्धि होगी.

अमेरिका के मौसम विभाग ने कहा कि इस पूरे इलाक़े में सोमवार को भी गर्म तापमान का अनुमान है.

मौसम विभाग ने "देश के उत्तर-पश्चिमी कोने के साथ-साथ कैलिफ़ोर्निया के कुछ हिस्सों में कई और दिनों तक ख़तरनाक गर्मी की चेतावनी दी है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट