अंतरराष्ट्रीय
information courtesy worldometer
वाशिंगटन, 29 मई| पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 16.85 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 35.0 लाख लोगों की मौत हो गई हैं। ये आंकड़े विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा प्रकाशित किए गए हैं। शनिवार की सुबह तक, विश्व में कोरोना के कुल मामले 16,85,99,045 तक पहुंच गए हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35,07,477 हो गई है।
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 32,869,009 और 586,890 के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 27,555,457 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
डब्ल्यूएचओ के आंकड़े के मुताबिक 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (16,274,695), फ्रांस (5,535,701), तुर्की (5,220,549), रूस (5,044,459), यूके (4,473,681), इटली (4,205,970), जर्मनी (3,669,870), स्पेन (3,663,176), अर्जेंटीना (3,622,135) और कोलंबिया (3,294,101) हैं।
कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 4,54,429 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।
भारत (318,895), मैक्सिको (222,232), यूके (127,758), इटली (125,793), रूस (120,406) और फ्रांस (108,354) में 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। (आईएएनएस)


