गरियाबंद
भामाशाह साहू सदभाव समिति ने किया पौधारोपण
20-Jul-2021 5:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 जुलाई। भामाशाह साहू सदभाव समिति के बैनर तले पौधारोपण नगर के शीतला पारा के तालाब किनारे में किया गया। इसमें लगभग 10 पेड़ बर, पीपल, बेल, अशोक अन्य प्रजाति एवं अधिक ऑक्सीजन आपूर्ति करने वाले वृक्षों का रोपण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में भामाशाह साहू सदभाव समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य की उपस्थिति रही। जिसमें प्रमुख रूप से संरक्षक राम सोन, मकसूदन राम साहू बरीवाला, घनश्याम साहू, मोहनलाल मानिकपन, कोमल सिंह साहू, लालाराम साहू, मानिकराम साहू, हेमलाल साहू, पुर्नेंद्र साहू, डेरहूंराम साहू, खियाराम साहू, दिनेश साहू, रविशंकर साहू, संपत साहू, रमेश सोनसायटी, योगेश साहू, पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र सोनी आदि शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे