गरियाबंद

अभिषेक गरियाबंद जिला व्यवसायी प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया प्रभारी
18-Jul-2021 8:03 PM
अभिषेक गरियाबंद जिला व्यवसायी प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया प्रभारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 जुलाई। .
भारतीय जनता पार्टी के व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह की अनुमति एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू गरियाबंद के नेतृत्व में जिला संयोजक रोशन देवांगन द्वारा व्यवसायी प्रकोष्ठ भाजपा गरियाबंद जिला कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें अभिषेक दुग्गड़ को गरियाबंद जिला व्यवसायी प्रकोष्ठ का सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया।

कार्यकारिणी में सहसंयोजक शंकर सितलानी छुरा, गौतम जैन  अमलीपदर, प्रकाश रोहरा गरियाबंद, मीडिया प्रभारी भूषण साहू  राजिम, सह मीडिया प्रभारी निर्मल चोपड़ा फिंगेश्वर, दिनेश सिन्हा मैनपुर ,सोशल मिडिया प्रभारी अभिषेक दुग्गड़ फिंगेश्वर, सह मीडिया प्रभारी राकेश सोनी गरियाबंद, गोविंद राम पीपरछेड़ी  एवं कार्यकारिणी में  महावीर कोसरे फिंगेश्वर, पुरुषोतम साहू फिंगेश्वर, ईश्वर अग्रवाल देवभोग, अनूप गुप्ता गरियाबंद, लोकनाथ सामी राजिम ,महेंद्र मशरा झखरपारा, मोहन नेताम देवभोग, हरीश साहू पोड़, उत्पल यादव गरियाबंद, मानिकचन्द साहू गोहरापदर शामिलह हैं।

भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक दुग्गड़ ने नियुक्ति पर प्रदेश व जिला पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया और यह विश्वास दिलाया कि उन्हें जो कार्यभार सौंपा गया है, वे उसे पूरी लगन से निभाएंगे और पार्टी को आगे ले जाने का काम करेंगे। 

उक्त नियुक्ति पर जिले के व्यवसायी एवं प्रकोष्ठ के सदस्यों के द्वारा बधाई दी, जिसमें प्रमुख रूप से गौतम जैन अमलीप्रदार शंकर शितलानी प्रकाश रोहरा राकेश सोनी अनूप गुप्ता गरियाबंद महेंद्र मशरा सुपेबेरा ईश्वर अग्रवाल देवभोग  महेंद्र मशरा झखरपारा मोहन नेताम देवभोग शिवकुमार जयसवाल छुरा  मानिकचंद गोहरप्रदार भूषण साहू  संतोष थदानी निर्मल चोपड़ा बसंत गुप्ता महावीर कोसरे मुकेश साहू पिन्टू श्रीवास अनिल साहू राजू रेडियो पुरुषोतम साहू सहदेव सोनी धनजी सोनी चिरंजीव सोनी मनोज शर्मा ताराचंद साहू हरीश साहू बेनी सोनवानी फिंगेशर एवं समस्त व्यापारीगण ने बधाई दी।
 


अन्य पोस्ट