गरियाबंद
नगर की सडक़ों पर लग रहा आवारा मवेशियों का जमावड़ा
13-Apr-2021 9:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 13 अपै्रल। नगर में आवारा पशुओं का जमावड़ा कोरोना काल में नगर की सडक़ों पर देखा जा सकता है। जिससे ऐसा लगने लगा है कि लॉकडाउन के अंदर इन्हें नगर में घूमने की पूरी आजादी मिल गई है। एक तरफ राज्य शासन व्दारा आवारा पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए गोठान की व्यवस्था की गई है, लेकिन इसे नगर का दुर्भाग्य ही कहिए कि यहां आज तक गोठान के लिए जमीन स्वीकृत नहीं हो पाई है।
इन आवारा पशुओं को भूखा-प्यासा देखते हुए नगर के सालासर सुंदरकांड एवं जनकल्याण समिति के संरक्षक राजू काबरा कमेंटी के सदस्यों के साथ बस स्टैण्ड में मवेशियों के लिए पैराकुट्टी एवं चोकर बस स्टैण्ड के अहाते में खिलाया गया। वहीं वायएसएस ग्रुप व्दारा नगर के चौक-चौराहों पर मवेशियों के लिए पानी पीने हेतु कोटना की व्यवस्था की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे