गरियाबंद

कौशल विकास अभिकरण सदस्य बनने पर नजमा को दी बधाई
15-Feb-2021 6:33 PM
 कौशल विकास अभिकरण सदस्य बनने पर नजमा को दी बधाई

गरियाबंद, 15 फरवरी। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक मालगांव के जनपद सदस्य नजमा खान को कौशल विकास अभिकरण के सदस्य बनाए जाने पर पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा दिये गये इस जुम्मदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाऊगी। 

वहीं इस नियुक्ति पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी  अध्यक्ष मोहम्मद हाफिज खान, दिलीप सिन्हा शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, अवध राम यादव, ममता राठौर, नरेंद्र देवांगन, ओम राठौर, अलीम खान, चन्द्र भूषण चौहान, भूषण देवांगन, गुलशन ठाकुर, सौरभ ठाकुर, जितेंद्र राजपूत, दौलत मंडावी, प्रह्लाद ठाकुर, छत्र पाल कुंजाम, राधेश्याम धु्रव, शंकर यादव, उत्तम धु्रव, राधेकृष्ण धु्रव, रूपसिग ने हर्ष व्यक्त किए।
 


अन्य पोस्ट