गरियाबंद

प्रमुख सचिव ने राज्यपाल के गोद ग्राम का किया निरीक्षण
24-Jan-2026 7:13 PM
प्रमुख सचिव ने राज्यपाल के गोद ग्राम का किया निरीक्षण

विकसित भारत जी राम जी योजना से ग्रामीणों की आर्थिक सुदृढ़ीकरण को बल- निहारिका बारिक

गरियाबंद,  24 जनवरी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक ने राज्यपाल रमेन डेका के गोद ग्राम बिजली (मड़वाडीह) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों एवं महिला स्व-सहायता समूहों से संवाद कर आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली।

श्रीमती बारिक ने बताया कि विकसित भारत जी राम जी योजना के तहत कार्य दिवस 100 से बढ़ाकर 125 किए गए हैं, जिससे ग्रामीणों की आय और जीवन स्तर में सुधार होगा। मजदूरी भुगतान साप्ताहिक अथवा कार्य पूर्ण होने के 15 दिनों के भीतर अनिवार्य किया गया है।

निरीक्षण के दौरान लखपति दीदी पहल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, कचरा प्रबंधन, आंगनबाड़ी केंद्र, डिजिटल सुविधा केंद्र तथा महिला एफपीओ द्वारा ‘त्रिवेणी’ ब्रांड से हल्दी-मिर्च विक्रय गतिविधियों का अवलोकन किया गया।

समूहों की विभिन्न मांगों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सहायता के निर्देश दिए गए।

प्रमुख सचिव ने महिलाओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं आज ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूत आधारशिला बन चुकी हैं। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी.एस. उईके, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर चंद्राकर सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट