गरियाबंद

नक्सलियों के डंप हथियार बरामद
24-Jan-2026 7:06 PM
नक्सलियों के डंप हथियार बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
गरियाबंद, 24 जनवरी।
नक्सल प्रभावित जंगल/पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना मैनपुर के ग्राम कुकरार एवं थाना पीपरछेड़ी के ग्राम कमारभौदी क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा डम्प की गई हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। जिला पुलिस ई-30 ऑपरेशन, सीएएफ एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान के दौरान 01 नग लूटी गई 303 रायफल, 01 देशी पिस्टल, 12 बोर के 31 राउंड, 8 एमएम के 48 कारतूस, 43 डेटोनेटर, 02 सोलर प्लेट, 01 मल्टीमीटर, 02 वॉकी-टॉकी, 01 इन्वर्टर सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री जब्त की। यह सामग्री माओवादियों द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से छुपाई गई थी। पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

 

 


अन्य पोस्ट