गरियाबंद

बैठक में कार्यों की प्रगति की समीक्षा
24-Jan-2026 5:51 PM
बैठक  में कार्यों की प्रगति की समीक्षा

गरियाबंद, 24 जनवरी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, बिहान, जल जीवन मिशन, ग्रामीण सडक़ योजना एवं राज्यपाल गोदग्राम बिजली से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ अंतिम पात्र हितग्राहियों तक सुनिश्चित किया जाए। लंबित कार्यों के शीघ्र पूर्णता और विभागीय समन्वय पर विशेष जोर दिया गया।

इसके पश्चात प्रमुख सचिव ने राज्यपाल रमेन डेका के गोद ग्राम बिजली (मड़वाडीह) का निरीक्षण कर आजीविका गतिविधियों, स्व-सहायता समूहों, जल जीवन मिशन, स्वच्छता, आवास निर्माण एवं डिजिटल सुविधा केंद्र का अवलोकन किया। महिला समूहों द्वारा संचालित आजीविका कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक सशक्तता से गांवों का समग्र विकास संभव है। उन्होंने नकदी फसलों को बढ़ावा देने और समूहों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट