गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 दिसंबर। धमतरी जिला साहू संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गणेश राम साहू का शुक्रवार को राजिम नगर आगमन पर भव्य, गरिमामय एवं आत्मीय स्वागत किया गया। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू एवं राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू के नेतृत्व में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल-माला पहनाकर, शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर गणेश राम साहू एवं उनके सहयोगियों ने साहू समाज की आराध्य देवी राजिम भक्तिन माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात उन्होंने भगवान राजीवलोचन जी मंदिर पहुंचकर भी दर्शन-पूजन किया।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ प्रदेश में साहू समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के निर्वाचन संपन्न हो रहे हैं। नव-निर्वाचित पदाधिकारी राजिम पहुंचकर समाज की कुलदेवी राजिम भक्तिन माता एवं भगवान राजीवलोचन जी का आशीर्वाद लेकर अपने सामाजिक दायित्वों का शुभारंभ कर रहे हैं, जिससे समाज में एकता और संगठनात्मक मजबूती का संदेश जा रहा है।
इस दौरान नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष रामकुमार साहू, सचिव राजू साहू, किशोर साहू, संजू साहू, पुरुषोत्तम साहू, पटेल समाज के अध्यक्ष सोमनाथ पटेल, नगर के वरिष्ठ नागरिक नीरज ठाकुर सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष गणेश राम साहू को शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की।


