गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के तत्वावधान में आगामी 7 जनवरी को आयोजित होने वाले राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की एक आवश्यक बैठक 26 दिसंबर 2025 शुक्रवार को साहू छात्रावास परिसर राजिम में आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा, व्यवस्थाओं एवं जिम्मेदारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में राजिम विधायक रोहित साहू की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने आयोजन को सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बताते हुए इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में समिति के संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, पूर्व महामंत्री दयाराम साहू, समिति के पूर्व अध्यक्ष मेहतरू राम साहू, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चितरंजन साहू, संरक्षक डॉ. रामकुमार साहू, रूपेंद्र साहू, जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष देवनाथ साहू, जिला साहू संघ धमतरी के उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू, जनपद पंचायत कुरूद की पूर्व अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र साहू, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष घनश्याम साहू, किसान नेता चंद्रिका साहू, तहसील साहू संघ पिथौरा के अध्यक्ष मनोहर साहू, बागबाहरा तहसील अध्यक्ष एवन साहू, मगरलोड तहसील अध्यक्ष रोहित साहू, फिंगेश्वर तहसील अध्यक्ष खोमन साहू, राजिम तहसील अध्यक्ष जगदीश साहू सहित बड़ी संख्या में जिला साहू संघ गरियाबंद, रायपुर ग्रामीण, महासमुंद एवं धमतरी के तहसील, परिक्षेत्र और नगर स्तर के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। सभी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से सहयोग का भरोसा दिलाया।
बैठक के दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किसान गमछा भेंट कर सम्मान किया गया। समिति अध्यक्ष लाला साहू ने उपस्थित सभी अतिथियों और समाजजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामूहिक सहभागिता से ही भक्तिन माता जयंती समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाया जाएगा।


